Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के प्रयास जारी
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सचिवालय में राजधानी के अस्पतालों में चल रहे अतिरिक्त निर्माण व नए बन रहे अस्पतालों से जुड़ी कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, मुख्य सचिव धर्मेंद्र व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन अस्पतालों या जिन अस्पतालों में विभिन्न इलाज के लिए अतिरिक्त वार्ड आदि बनाए जा रहे उनके कामों की गति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि तय समय पर इन अस्पतालों का निर्माण कार्य पूरा हो जाए।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह भी निर्देश दिए कि जिन आईसीयू अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी आधारित अस्पतालों (जैसे कैंसर, बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य आदि) में बदलना है, वहां सभी संभावित सुविधाओं को लेकर लगातार निगरानी भी की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए सरकार लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। निर्माणाधीन अस्पतालों के समय पर पूरा हो जाने से बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिस्तरों की संख्या बढ़ने के साथ लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा भी प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी स्वीकृत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए स्थलों की पहचान और संचालन में तेजी लाने और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री का हर विधानसभा में 15 आरोग्य मंदिर का संचालन करने का लक्ष्य है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विधानसभाओं में जमीन तलाशने के लिए वे जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें, इससे उन्हें आसानी से जमीन उपलब्ध हो जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज परिसर की स्थिति और अतिक्रमण हटाने/सर्वेक्षण की भी समीक्षा की और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव