Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 25 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम के चार स्वतंत्र पार्षदों ने मरम्मत संधारण मद से जो कार्यादेश जारी किया गया है उसे निरस्त कर समस्त वार्डों में बराबर बांटने की मांग महापौर से की है। 25 जुलाई को नगर निगम कार्यालय पहुंचे स्वतंत्र पार्षदों ने कहा कि कार्यादेश में स्वतंत्र पार्षद के वार्डों के साथ शहर के आठ वार्डों के कार्यों को शामिल नहीं किया गया, इससे वार्ड में विकास कार्य रूक गया है। नए सिरे से शहर के 40 वार्ड के लिए कार्यादेश जारी किया जाए।
महापौर रामू रोहरा को आवेदन देते हुए स्वतंत्र पार्षद प्रकाश सिन्हा, मदन नेवारे, कुशल लोढ़ा और रामेश्वर वर्मा ने बताया कि नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा वर्ष 2025-26 मरम्मत संधारण मद अंतर्गत जोन क्र. दो वार्ड क्रमांक 11 से 20 में सड़क, पुल-पुलिया, नाली, उद्यान विभिन्न भवन आदि निर्माण, पाईप लाईन मरम्मत तथा प्रकाश व्यवस्था संधारण कार्य के लिए 21 जुलाई 2025 को कार्यादेश जारी किया गया है। इस कार्यादेश में स्वतंत्र पार्षदों के वार्डों (पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 10, टिकरापारा वार्ड क्र. 33, रामपुर वार्ड क्रमांक 22) में किसी भी मरम्मत संधारण कार्यों को स्वीकृति नहीं दी गई है। इस कार्यादेश में स्वतंत्र पार्षद के वार्डों के साथ शहर के आठ वार्डों के कार्यों को शामिल नहीं किया गया है। इससे वार्ड के अतिआवश्यक कार्य अवरूद्ध हैं। वार्ड के कार्यों में असमानता प्रदर्शित हो रही है।
स्वतंत्र पार्षदों ने मांग की है कि उक्त कार्यादेश मेसर्स नमोकार कन्ट्रक्शन, लोकेश पवार ठेकेदार, अनिल गुप्ता ठेकेदार और नारायण साहू ठेकेदार को दिया गया कार्यादेश को निरस्त किया जाए। कार्यों का विभाजन समस्त 40 वार्डों को सम्मिलित कर नया निविदा जारी किया जाए। पार्षदों ने कहा कि पहली बार यह कार्यादेश जारी हुआ है आयुक्त द्वारा पार्षदों के वार्डों से कार्य मंगाया गया था। महापौर रामू रोहरा ने पार्षदों को आश्वस्त किया है कि किसी अन्य मद से उनके कार्यों को करवाया जाएगा। धमतरी शहर में विकास कार्य नहीं रुकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा