Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। भारी बारिश से बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह बस्ती में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। दर्जनों घरों में पानी घुस गया। लोगों ने विधायक सरयू राय को इसकी सूचना दी। विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने आक्षेस से जरूरी उठाने को कहा। जमशेदुपर अक्षेस के सिटी मैनेजर जोय गुड़िया और अन्य अधिकारी बेल्डीह बस्ती पहुंचे। जिनके घरों में पानी घुस गया था, उन्हें नजदीक के सामुदायिक भवन में स्थानांतरित करवाया गया और उनके रात्रि भोजन की व्यवस्था करवायी गयी।
विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विधायक के निर्देश पर गुरुवार से प्रभावित लोगों को श्री बालाजी अन्नपूर्णा की तरफ से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक