Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 16 जुलाई (हि.स.) । आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक एक्शन मोड में नजर आए। बुधवार को उन्होंने शहर के सभी चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एसपी सिटी ने हर चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए और छोटी-छोटी घटनाओं को भी हल्के में न लें।
मानुष पारीक ने कहा कि पुलिस का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए। जनता की छोटी-छोटी शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल निस्तारण करें, ताकि पुलिस की छवि बेहतर बन सके।
एसपी सिटी ने बीट पुलिसिंग को और मजबूत करने, चौकियों में तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है।
चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से एसपी सिटी को अवगत कराया और आने वाली चुनौतियों को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। मानुष पारीक ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार