Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 16 जुलाई (हि.स.)। गया-कोडरमा रेल खंड के गुरपा गझंडी घाटी सेक्शन के बीच यदुग्राम बसकटवा हाल्ट के बीच अधिक वर्षा होने के कारण बीती रात मंगलवार देर रात डाउन लाइन पर चट्टान सहित पहाड़ का मलवा खिसक कर रेल लाइन पर गिर गया। चट्टान खिसकने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन चार घंटे तक बाधित रहा। अप लाइन को भी कुछ समय के लिए बाधित रखा गया। कुछ समय बाद अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रात 10:40 बजे चट्टान खिसकने की जानकारी पाकर रेल कर्मी स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। इस बीच डाउन लाइन से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। मलवा हटने के बाद ट्रेनों का परिचालन बुधवार की सुबह छह बजे शुरू किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर