Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर 16 जुलाई (हि.स.)। विधायक मुबारक गुल, पवन कुमार गुप्ता और प्यारे लाल शर्मा ने बुधवार को जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा से नागरिक सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने वन, जनजातीय मामलों और पीएचई विभागों से संबंधित जन कल्याण के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
बातचीत के दौरान विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित प्रमुख चिंताएँ और सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। मंत्री राणा ने उनकी चिंताओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने महत्वपूर्ण जन मुद्दों को उजागर करने में विधायकों के प्रयासों की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि वे जन शिकायतों के प्रभावी निवारण और जन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों की चिंताओं को सामने लाने के अपने प्रयास जारी रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया