Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/बसोहली 16 जुलाई (हि.स.)। एडीसी कार्यालय परिसर में मिशन युवा कार्यक्रम के अंतर्गत बिजनेस हेल्प डेस्क की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने की। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर बैंक बसोहली के प्रबंधक गौतम शर्मा और बसोहली तथा महानपुर तहसीलों में कार्यरत युवा दूत उपस्थित थे।
एडीसी ने सबसे पहले सभी युवा दूतों से पिछले 15 दिनों में उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। युवा दूतों ने अधिकारी को बताया कि अब तक उन्होंने मिशन युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 114 लाभार्थियों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। साथ ही कुछ युवा दूतों ने बताया कि पंजीकृत कई लाभार्थी तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हैं और अपनी दुकान पर काम करने के लिए पुरानी मशीनें खरीदकर लगाना चाहते हैं।
युवा दूतों के कार्य की सराहना करते हुए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 15 दिनों के भीतर पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या को तीन गुना कर दिया है। एडीसी ने बताया कि मिशन युवा के तहत बिजनेस हेल्प डेस्क की बैठक प्रत्येक 15 दिन बाद बुधवार को उनके कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंधक गौतम शर्मा ने युवा दूतों को बताया कि पुरानी मशीनरी लगाने के लिए बैंक से ऋण लेने हेतु संबंधित एजेंसी या अधिकारी द्वारा पुरानी मशीनरी का मूल्यांकन प्रमाण पत्र आवश्यक है। इसके अलावा, बैंक प्रबंधक ने युवा दूतों को बताया कि मिशन युवा हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा एक कार्यक्रम है और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि एक परिवार से केवल एक ही लाभार्थी मिशन युवा कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत हो। इसके अलावा ऐसे लाभार्थियों का पंजीकरण न किया जाए जिनके नाम पर पहले से कोई सब्सिडी वाला ऋण चल रहा हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया