Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर में बुधवार को विधानसभा का घेराव करने निकले दिव्यांगों को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया। इसी के साथ पुलिस ने जबरन उन्हें उठाकर पुलिस गाड़ी में बैठाया गया। पुलिस दिव्यांग प्रदर्शनकारियों को लेकर धरना स्थल तूता पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग संघ 100 दिनों से लगातार हड़ताल कर रही है। दिव्यांग संघ आज विधानसभा घेराव करने के लिए निकले थे। इस बीच पुलिस की टीम सतर्क हो गई और धनेली-बिलासपुर रोड से घेराव से पहले ही दिव्यांगजनों को रोक लिया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी दिव्यांगों को बलपूर्वक उठाते हुए पुलिस वाहन में भरा और टूटा लेकर पहुंचे।
दिव्यांग संघ की मांग है कि फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी पाने वालों को तत्काल बर्खास्त किया जाए। दिव्यांग कोटे के बैकलॉग पदों पर विशेष भर्ती अभियान किया जाए। दिव्यांगों के पेंशन को 5000 रुपये प्रतिमाह किया जाए। बीपीएल की अनिवार्यता समाप्त की जाए। 21 वर्ष से अधिक अविवाहित दिव्यांग महिलाओं को महतारी वंदन योजना में शामिल किया जाए1 तीन प्रतिशत पदोन्नति आरक्षण के पालन के लिए परिपत्र जारी किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल