Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 16 जुलाई (हि.स.)। लगातार दो दिनों से जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। भारी बारिश की वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गयी है। मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश होती रही। ऐसे में अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। जरूरी काम से निकलनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को रेनकोट या छाता का सहारा लेना पड़ा, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई। इधर बारिश से कुछ इलाकों में किसान भी परेशान हैं। किसानों के अनुसार यह बारिश धान के बिचड़ों के लिए तो वरदान है, लेकिन इससे उन किसानों की परेशानी बढ गयी है, जिन्होंने देर से मकई की फसल लगायी है। बारिश में मकई का बीज बह जाने की आशंका है या खेतों में दबने की संभावना है। किसानो के अनुसार ज्यादा बारिश से पौधों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा। मडुआ और मूंगफली की फसल को कोई नुकसान नहीं है, लेकिन जिन खेतों में पानी भर गया है, वहां जल निकासी भी जरूरी है। जल-जमाव होने से फसल को नुकसान हो सकता है।
इधर, लगातार बारिश ने सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है और सब्जी की कीमत बढ़ गई है।
झुमरीतिलैया में घरों में घुसा पानी
दो दिनों से हो रही बारिश से झुमरीतिलैया शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की मुख्य सड़कें, जैसे स्टेशन रोड, बस स्टैंड क्षेत्र की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई कॉलोनियों और मोहल्लों में नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे घरों में पानी घुस गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर