Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। ओल्ड गोविंदपुरी इलाके की बंद गली में मंगलवार रात एक रिहायशी मकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य को पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों में से दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मंगलवार रात करीब 8:46 बजे जगतपुरी थाने में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों को भी तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
घटना स्थल पर पता चला कि मकान में 10 लोग फंसे हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि चार लोग झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान तनवीर (28), निवासी गोविंदपुरी और नुसरत, निवासी गोविंदपुरी के रूप में हुई है।
घायल दो अन्य व्यक्तियों में फैज़ल, निवासी कसाईवाली गली, खुरेजी खास और आसिफ (18) शामिल हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी