बरेली पहुंचीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, कई विभागों की खामियों पर जताई नाराजगी
बरेली, 15 जुलाई (हि.स.) । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी मंगलवार को बरेली दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने किशोर गृह, 300 बेड जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जगह-जगह अव्यवस्था
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेतीं उपाध्यक्ष


किशोर गृह में बच्चों से बातचीत करतीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी


बरेली, 15 जुलाई (हि.स.) । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी मंगलवार को बरेली दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने किशोर गृह, 300 बेड जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जगह-जगह अव्यवस्थाएं देख उन्होंने संबंधित अफसरों को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

किशोर गृह में बच्चों से की बात, सुविधाओं का लिया जायजा

निरीक्षण की शुरुआत उपाध्यक्ष ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) से की। यहां उन्होंने अपचारियों से संवाद कर उनके खाने-पीने, कपड़े और रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर भी चेक की गई।

आंगनबाड़ी केंद्र में मिलीं कार्यकत्री, पुष्टाहार पर हुई पूछताछ

इसके बाद वे भरतौल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं। यहां कार्यकत्री शोभा देवी उपस्थित मिलीं। उपाध्यक्ष ने बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार, स्वास्थ्य सुविधाएं और साफ-सफाई को लेकर पूछताछ की।

300 बेड अस्पताल में शौचालयों के बाहर जलभराव, बंद मिलीं कई सेवाएं

निरीक्षण के दौरान 300 बेड जिला अस्पताल में कई खामियां उजागर हुईं। परिसर में शौचालयों के बाहर पानी भरा मिला, जिसे देख उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। यहां ओपीडी छोड़ बाकी सारी सेवाएं बंद मिलीं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई और इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

‘तेरे मेरे सपने’ केंद्र का लिया जायजा, योजना के प्रचार-प्रसार पर दिया जोर

कोविड अस्पताल में संचालित विवाह पूर्व परामर्श केंद्र ‘तेरे मेरे सपने’ का भी उन्होंने दौरा किया। यहां मौजूद काउंसलर तृप्ति शुक्ला और पूजा दुबे से बातचीत की। उपाध्यक्ष ने कहा कि यह योजना लड़कियों को विवाह से पहले मानसिक रूप से तैयार करने में मदद करती है। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही।

वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से सीधा संवाद, सुविधाओं का लिया फीडबैक

चारू चौधरी वन स्टॉप सेंटर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

महिला थाने में 16 में से सिर्फ एक कर्मी मिला तैनात, उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

महिला थाना निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने महिला हेल्प डेस्क, महिला प्रकोष्ठ और महिला सम्मान कोष शाखा का जायजा लिया। यहां मौजूद 16 कर्मचारियों में से केवल एक ही ड्यूटी पर मिला। अधिकारियों ने शिफ्ट व्यवस्था का हवाला दिया, लेकिन उपाध्यक्ष ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा और महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार