Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 13 जुलाई (हि. स.)। कन्नौज जिले में तेज बारिश का कहर जानलेवा साबित हुआ। जलालाबाद कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
सदर कोतवाली के जलालपुर पंनवारा चौकी क्षेत्र के अतिमापुर पट्टी गांव का मामला है । जहां के रहने वाले अजय कुमार के मकान का निर्माण कर चल रहा था आज रविवार को उसमें लिंटर डालने का काम चल रहा था इसी दौरान अचानक शटरिंग समेत लिंटर गिर गया। हादसे में तीन मजदूर मलवे में दब गए जिसमें से दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर में अंनोगी खेड़ा निवासी 28 वर्षीय श्याम जीत और भवानीपुर अनोगी निवासी ज्ञानेंद्र दोहरे शामिल हैं जबकि भवानीपुर अनोगी का रहने वाला टिल्लू दोहरे घायल हो गया है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। घायल टिल्लू को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया है।
उधर घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिए। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर नवनीता राय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। मजदूरों के परिजनों ने मृतकों के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और पांच बीघा जमीन दिलाने की मांग की। हालांकि एसडीएम ने समझा-बुझा कर शवाें का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है, लेकिन परिजन देर शाम तक मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा