अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कानपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर के पास हाईवे पर रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। सजेती थाना क्षेत्र के सोलापुर गांव म
सजेती थाने की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर के पास हाईवे पर रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

सजेती थाना क्षेत्र के सोलापुर गांव में रहने वाले नितिन (25) उर्फ मोहित सचान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है। जबकि मां मानसिक रूप से बीमार रहती है। रविवार को वह अजयोरी से घाटमपुर की तरफ बाइक से जा रहा था। तभी अलियापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने उसे घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप