Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार और बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से रविवार को स्थानीय शिव भक्त कांवड़िए बम भोले के जयकारे लगाते हुए गंगाजल और कांवड़ लेकर मुरादाबाद पहुंच रहे हैं। यह सभी 14 जुलाई को सावन मास के प्रथम सोमवार पर विभिन्न प्राचीन सिद्धपीठ और मंदिरों में जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करेंगे।
सावन मास के सभी सोमवार और महाशिवरात्रि पर मुरादाबाद जनपद से विभिन्न जिलों के शिवभक्त और कांवड़ बेड़े होकर गुजरते हैं। वहीं स्थानीय लोग भी हजारों संख्या में कांवड़ लेकर और गंगाजल लेकर आते हैं। श्रावण मास के पहले सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट से गंगा जल लेने कांवड़ बेड़े व शिवभक्त शुक्रवार और शनिवार को रवाना हो गए थे। हरिद्वार से गंगाजल लेने हेतु शनिवार को शिव भक्त वाहनों से गए थे। हरिद्वार और बृजघाट से सभी कांवरिये व शिव भक्त रविवार रात्रि तक मुरादाबाद वापस आ रहे हैं। डाक कांवड़ लाने वाले शिव भक्त सोमवार सुबह मुरादाबाद पहुंचेंगे और सीधे जलाभिषेक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल