कच्चा तेल चुराने की कोशिश
कामरूप (असम), 13 जुलाई (हि.स.) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के अभयापुरी इलाके में कच्चा तेल पाइपलाइन से चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के अभयापुरी इलाके से होते हुए बिहार के बरौनी तक जाने वाली कच्चे तेल की पाइपलाइन
कच्चा तेल चुराने की कोशिश


कामरूप (असम), 13 जुलाई (हि.स.) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के अभयापुरी इलाके में कच्चा तेल पाइपलाइन से चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के अभयापुरी इलाके से होते हुए बिहार के बरौनी तक जाने वाली कच्चे तेल की पाइपलाइन में छेॅद कर तेल चोरी किए जाने की कोशिश का मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन, आईओसी और स्थानीय पुलिस पहुंची। लाखों लीटर कच्चा तेल का रिसाव होने की वजह से आसपास के खेतों को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस घटना स्थल से पाइप छेद करने वाली सामग्री बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर इस घटना में शामिल आरोपितों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी