तालाब से व्यक्ति का शव बरामद
मोरीगांव (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। मोरीगांव जिले के मौराबारी दलै गांव इलाके में स्थित तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के मौराबारी दलै गांव इलाके में स्थित तालाब में शव देखे जान
तालाब से व्यक्ति का शव बरामद


मोरीगांव (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। मोरीगांव जिले के मौराबारी दलै गांव इलाके में स्थित तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के मौराबारी दलै गांव इलाके में स्थित तालाब में शव देखे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से शव को निकला। मृत युवक की पहचान मिर्जारुल इस्लाम (35) के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल के पास खून के निशान पाए गए हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी