Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देर रात तक चलता रहा दर्शन-पूजन, स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश
वाराणसी, 13 जुलाई (हि.स.)। सावन मास के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को ही सम्पूर्ण काशी शिवमय हो उठी। बाबा विश्वनाथ की नगरी के गलियों से लेकर घाटों तक हर ओर केसरिया रंग में रंगे कावड़िए और शिवभक्तों की टोलियाँ नजर आईं। सुबह हुई बारिश के बाद आई भीषण उमस भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परिक्षेत्र में सुबह से ही कावड़ियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्त मंगल आरती के बाद दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। गंगा जल से बाबा का अभिषेक करने के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालु नाचते-गाते मंदिर की ओर बढ़ते रहे। कई कावड़िए बाबा विश्वनाथ का गंगाजल लेकर अन्य जिलों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रवाना हो गए। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। उधर, सारनाथ में सावनी मेले की भी शुरुआत हो गई है।
भगवान सारंगनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रभारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश नगर क्षेत्र एवं कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीमें चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं। मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी