हिमाचल भाकपा की कमान एक बार फिर भाग सिंह चौधरी को
मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की कमान एक बार फिर कामरेड भाग सिंह चौधरी को सौंप दी गई है। पिछले दो दिनों से चल रहे पार्टी के राज्य सम्मेलन में समूचे विश्व, देश तथा प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर गहन मंथन चिंतन
भाकपा के राज्य सम्मेलन के दौरान भाग लेते प्रतिनिधि।


मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की कमान एक बार फिर कामरेड भाग सिंह चौधरी को सौंप दी गई है। पिछले दो दिनों से चल रहे पार्टी के राज्य सम्मेलन में समूचे विश्व, देश तथा प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर गहन मंथन चिंतन के साथ आगामी 3 वर्षों के लिए सचिव सहित राज्य कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें भाग सिंह चौधरी को सचिव चुना गया । जबकि 9 सदस्य राज्य कार्यकारिणी तथा 23 सदस्य राज्य परिषद का चुनाव भी किया गया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड बासुदेव बसु को कंट्रोल कमिशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं कामरेड करम सिंह कोषाध्यक्ष तथा कामरेड राजेश गोसाई ऑडिटर चुने गए। 21 से 25 सितंबर को चंडीगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए कामरेड भाग सिंह चौधरी, पूर्व विधायक कामरेड के .के. कौशल, मजदूर नेता कामरेड जगदीश चंद्र भारद्वाज, युवा नेता कामरेड प्रवेश चंदेल तथा महिला नेत्री मीरा शर्मा सहित पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल का चयन भी किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय सचिव तथा महिला नेत्री कामरेड ऐनी राजा ने पिछले दिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ से हुए जान माल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की। पार्टी सम्मेलन के दौरान प्रदेश में राहत प्रदान करने के लिए प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से विशेष पैकेज जारी करने की मांग की गई। सम्मेलन के दौरान पारित एक अन्य प्रस्ताव में वन अधिकार अधिनियम 2005 को लागू करके हिमाचल के जंगलों में वर्षों तक रहने वाले किसानों की जमीन को एफआरए के तहत उनके नाम दर्ज करने की मांग की गई। प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों को जंगली जानवरों आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान की एवज में उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा