आपदा की घड़ी में मोदी सरकार हिमाचल के साथ, पुनर्वास के लिए उठाए जा रहे ज़रूरी कदम: अनुराग सिंह ठाकुर
मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाज़ार, वनाल, स्याठी व पाड़छु पुल में आपदाग्रस्त परिव
धर्मपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए अनुराग ठाकुर।


मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाज़ार, वनाल, स्याठी व पाड़छु पुल में आपदाग्रस्त परिवारों को मिलकर ढाढस बंधाया व समस्याओं की त्वरित सुनवाई की। अनुराग सिंह ठाकुर ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा हिमाचल में आई इस प्राकृतिक आपदा ने हमें गहरे ज़ख़्म दिए हैं। घर होते हुए बेघर हो जाना किसी के लिए भी बहुत दर्दनाक है और आपदा के समय अपनों से बिछड़ जाना दर्दनाक है। इस दुख की घड़ी में भाजपा ने लगातार प्रयास किए हैं कि लोगों की मदद के लिए जमीन पर सक्रिय रहें। राहत सामग्री के रूप में राशन, बर्तन, दवाईयां हों, लोगों का उपचार हो इसमें मदद की है और आगे भी करेंगे। व्यक्तिगत तौर पर भी हम सबने जो चुनें हुए प्रतिनिधि हैं, अपने प्रयास किए हैं और आगे भी करेंगे, जहां तक केंद्र से मदद की बात है तो पहले भी सेना, एनडीआरएफ की मदद मिली है, केंद्र ने मदद किया है। पहले भी बीते वर्षों में जब आपदा आई तब भी केंद्र सरकार ने मदद की है। केंद्र की तरफ़ से कोई कमी कभी नहीं रही और ना ही आगे रहेगी। जहां तक बात मदद की है तो हमने की है लेकिन अगर बात पुनर्वास की है तो उसके लिए जो भी कदम उठाने होंगे, जो भी सहयोग चाहिए होगा, हरसंभव मदद की जाएगी। हिमाचल के हितों की रक्षा करनी चाहिए और वहाँ पर जो कर्मचारी हैं उनको कोई नुकसान नहीं हो, इसका ध्यान रखना चाहिए।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लगातार कई दिनों से सराज विधानसभा, जिला मंडी में अपनी सेवाएं धर्मपुर से लेकर बाक़ी क्षेत्रों में दी है। प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ चार सौ तक ओपीडी होती हैं, ब्रांडेड दवाइयां दी जाती है, मुफ्त में उपचार किया जाता है, पूरे के पूरे पत्ते दिए जाते है, यहां तक कि महिलाओं को सेनेटरी पैड भी मुहैया कराए गए है और लगभग दो सौ गद्दे दिए गए, राशन किट अलग से दिए गए, परिवारों को बर्तन जिसमें प्रेशर कूकर देने का काम किया गया। यहां तक कि एक हज़ार स्कूल बैग हम बनाकर दे रहे हैं, जिसका वितरण हम कल करेंगे। जिसमें पांच हज़ार से ज़्यादा बिस्किट पैकेट होंगे, दो हज़ार से ज़्यादा पेंसिल, शार्पनर, इरेज़र जैसे सामान होंगे। प्रोटीन किट के साथ ही बच्चों के लिए अलग से किट तैयार की गई है। इसके अलावा 500-600 तिरपाल है वो भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसका कल वितरण करेंगे।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए अपनी सांसद निधि से मैंने कुछ पैसे दे रहा हूं और कुछ पैसे मनरेगा से लगवाकर, एसडीएम और तहसीलदार से बात हुई, इसका काम स्थानीय पंचायतों के प्रधान करवायेंगे ताकि घरों को क्षति ना हो और पानी डायवर्ट किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा