उर्जामंत्री से उद्योग व्यापार मंडल ने की सुरियावां में विद्युत सबस्टेशन स्थापित कराने की मांग
भदोही, 13 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा से एक बार फिर 132 केवी का विद्युत सबस्टेशन सुरियावां में स्थापित किए जाने की मांग की गयी है। नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के ल
सांकेतिक फोटो


भदोही, 13 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा से एक बार फिर 132 केवी का विद्युत सबस्टेशन सुरियावां में स्थापित किए जाने की मांग की गयी है। नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रहीं है। उद्योग व्यापार मंडल भदोही इस मांग को अर्से से उठा रहा है।

अध्यक्ष तहसील उद्योग व्यापार मंडल शेषधर गुप्ता ने प्रदेश के ऊर्जामंत्री एके शर्मा से इस मांग पर विचार करने की बात कहीं है। उन्होंने बातचीत में बताया कि कालीन नगरी भदोही के सुरियावां में बिजली आपूर्ति की समस्या आए दिन होती रहती है। लंबे समय से 132 केवी का विद्युत सबस्टेशन बनाए जाने की मांग की जा रहीं है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब भीषण गर्मी शुरू होती है तो इस क्षेत्र की लाखों जनता जनार्दन अघोषित विद्युत कटौती एवं लो बोल्टेज की समस्या से त्राहि-त्राहि करतीं रहतीं है।

इस क्षेत्र में नगर पंचायत सुरियावां, विकासखंड सुरियावां, विकास खंड अभोली जिसकी आबादी लगभग तीन लाख से ऊपर है। इस क्षेत्र में 33/11 के पांच विद्युत सबस्टेशन हैं, जिसकी बिजली आपूर्ति फत्तूपुर भदोही से होती है। लेकिन गर्मी और बरसात में इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। नगर एवं ग्रामीण इलाकों को जितनी बिजली मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल पाती है। उन्होंने अपनी मांग पर ऊर्जामंत्री से विचार करने की मांग करते हुए भीषण विद्युत कटौती से लोगों को निजात दिलाने के लिए सुरियावां क्षेत्र में 132 केवी का पावर हाउस बनाएं जाने की मांग किया है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल