उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘‘शहीदवॉल’’ पहुंचकर शहीदों को नमन किया
--शहीदों के सम्मान में ‘‘मौलश्री’’ पौधे का रोपण कर सभी को प्रकृति के संरक्षण में अपना सहयोग देने को कहा--देश की आजादी के लिए अमर शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व : उपमुख्यमंत्री प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम


डिप्टी सीएम


--शहीदों के सम्मान में ‘‘मौलश्री’’ पौधे का रोपण कर सभी को प्रकृति के संरक्षण में अपना सहयोग देने को कहा--देश की आजादी के लिए अमर शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व : उपमुख्यमंत्री

प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को सिविल लाइन में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सौंदर्यीकृत ‘‘शहीद वॉल’’ पहुंचकर शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया। उन्होंने शहीदवॉल स्थल पर ‘‘वृक्षारोपण महाअभियान’’ एवं ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत शहीदों के सम्मान में ‘‘मौलश्री’’ पौधे का रोपण किया और सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण में अपना सहयोग देने के लिए कहा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम अंग्रेजाें की पराधीनता से मुक्त हैं एवं आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। जिन्होंने हमारे देश में शासन किया था, वे आज आर्थिक मोर्चे पर हमारे भारत देश से पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं शहीदों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजाें की यातनाएं सहते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों ने जो सपने संजोये थे, उनको पूरा करना हम सबका दायित्व है। उपमुख्यमंत्री ने लोगों से आवाहन किया कि शहीदवॉल पर हम दीप प्रज्ज्वलित कर अपने पूर्वजों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानियों को याद करें, जो देश को पराधीनता से मुक्त कराने के लिए शहीद हुए। उन्होंने कहा कि जब तक कोई यात्री प्रयागराज आकर शहीद वॉल का दर्शन नहीं करता, उसकी प्रयागराज तीर्थयात्रा अधूरी मानी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शहीद वॉल पूरे प्रयागराज के लिए गर्व का विषय है, अभी इसका और विकास हो रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह केवल संगमनगरी नहीं, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की तीर्थभूमि है। प्रयागराज की महिमा का जितना वर्णन किया जाये, वह कम है और यह एक अलग प्रकार का तीर्थ स्थल है। यह क्रांतिकारियों का तीर्थ स्थल, साहित्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का तीर्थ स्थल है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज पूरे विश्व का ऐसा शहर एवं जनपद बने, जिसकी चर्चा देश के हर राज्य में हो।

इस अवसर पर शहीदवॉल के निर्माण में सहयोग देने एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत भाग्य विधाता संस्था के वीरेन्द्र पाठक एवं समिति के अन्य सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने इसके विकास के लिए और सुझाव देने के लिए कहा है। कार्यक्रम में वीरेन्द्र पाठक द्वारा शहीदवॉल व इसके निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। अंत में केवी पाण्डेय और वीरेन्द्र पाठक ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष भाजपा संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला, केवी पाण्डेय पूर्व उपमहापौर, अनामिका चौधरी, भारत भाग्य विधाता संस्था के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र