Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 11 जुलाई(हि.स.)। श्रावण मास के प्रारंभ हाेते ही पहले दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में नवनिर्मित केदारेश्वर महादेव मंदिर की ओर ध्यान आकर्षित किया है। अखिलेश ने साेशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर केदारेश्वर महादेव मंदिर की फोटो लगाकर पावन श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि अखिलेश यादव ही सैफई में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर अपने गृह जनपद के सैफई में केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। मंदिर निमार्ण का कार्य अंतिम चरण में है और बाहरी स्वरूप को पूर्ण करने के बाद रंगरोगन का कार्य शेष है। श्रावण माह के प्रथम दिन सैफई और आसपास के श्रद्धालुओं का केदारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचना सुबह से जारी है। इसकाे लेकर मंदिर में व्यवस्थाएं की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र