Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कार्बी आंगलोंग, 11 जुलाई (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि दुग्ध उद्योग स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत स्तंभ बन सकता है, बशर्ते सभी हितधारकों का समन्वित प्रयास हो। उन्होंने किसानों और सरकार के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे दुग्ध क्षेत्र को ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आर्थिक मजबूती मिल सकती है।
राज्यपाल ने शुक्रवार को कार्बी आंगलोंग के मंजा स्थित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का दौरा कर अपने दो दिवसीय कार्बी आंगलोंग दौरे का समापन किया। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने और आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने लोंगनित में जल जीवन मिशन की परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शिकायत निवारण प्रणाली और लाभार्थियों के रजिस्टर की व्यवस्था देखी। लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम-किसान जैसी योजनाओं की पहुंच के बारे में जानकारी ली और कल्याणकारी योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन पर बल दिया।
इसके अलावा, राज्यपाल आचार्य ने मोहोंगडिजुआ सब्सिडियरी स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत कार्ड मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाइयों और बुनियादी ढांचे की स्थिति की भी समीक्षा की।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की और आवासीय योजनाओं के जमीनी प्रभाव का आकलन किया।
आचार्य ने 5वीं माइल स्थित क्षेत्रीय कॉफी अनुसंधान केंद्र का भी दौरा किया। अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कॉफी के मार्केटिंग और वैल्यू एडिशन के नए रास्ते तलाशने की सलाह दी और सप्लाई चेन के सुदृढ़ीकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जैसे असम की चाय को वैश्विक पहचान मिली है, वैसे ही कार्बी आंगलोंग की कॉफी को भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलनी चाहिए।
बाद में, राज्यपाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित बिरला स्थित अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के आश्रय गृह का भी दौरा किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उनके सपनों और भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जाना और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु सुविधाएं देने की बात कही।
राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और संभावित कमियों पर चर्चा की और होस्टल के संचालन में अधिकारियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
अपने दौरे के अंतिम चरण में राज्यपाल ने तारालांग्सो स्थित काजीर रोंघांगी गेस्ट हाउस में सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर कार्बी आंगलोंग क्षेत्र की कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
राज्यपाल आचार्य ने कार्बी आंगलोंग में विकास की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में व्याप्त शांति ने परिषद क्षेत्र में समग्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश