परिवार ने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने पर बेटी को किया अंतिम संस्कार
जलपाईगुड़ी, 11 जुलाई (हि. स.)। ज़िले में एक परिवार ने अपनी इकलौती बेटी का अंतिम संस्कार किया जो जीवित तो है, लेकिन हाल ही में उसने दूसरे धर्म के एक युवक से शादी कर ली थी। गत मंगलवार को परिवार की इच्छा के विरुद्ध भागकर दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली
परिवार ने दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने पर बेटी को किया अंतिम संस्कार


जलपाईगुड़ी, 11 जुलाई (हि. स.)। ज़िले में एक परिवार ने अपनी इकलौती बेटी का अंतिम संस्कार किया जो जीवित तो है, लेकिन हाल ही में उसने दूसरे धर्म के एक युवक से शादी कर ली थी। गत मंगलवार को परिवार की इच्छा के विरुद्ध भागकर दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली थी। क्रोधित होकर उसके परिवार ने शुक्रवार को पारंपरिक शोक समारोह आयोजित किया और घोषणा की कि उसने उनका अपमान किया है और इसलिए उनकी नज़र में वह मृत है। बेटी को जिंदा जलाकर प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार कर दिया। यह सनसनीखेज मामला जिले के राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के भुटकिरहाट से सामने आई है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, परिवार की इकलौती बेटी पिछले मंगलवार को अपने पिता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ दूसरे धर्म के एक युवक के साथ भाग गई। परिवार के काफ़ी समझाने के बावजूद बेटी ने यह कदम उठाई। जिससे परिवार को गंभीर मानसिक आघात पहुंचा। जिसके बाद परिवार ने शुक्रवार को ख़ुद ही घर के आंगन में एक पुतला बनाया और प्रतीकात्मक रूप से जीवित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान पिता ने कहा आज से उसका हमसे कोई रिश्ता नहीं है। हमने आज बेटी से सारे सामाजिक रिश्ते तोड़ लिए हैं। वह हमारे लिए मर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार