बंगला सहायता केंद्रों ने पार किया हजार करोड़ का मील का पत्थर
कोलकाता, 11 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में डिजिटल सेवा प्रणाली के तहत संचालित बंगला सहायता केंद्रों (बीएसके) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बीएसके द्वारा संचालित ई-वॉलेट के माध्यम से सेवा वितरण में हजार करोड़ का लेनदेन पूरा कर लिया गया है। यह
बंगला सहायता केंद्रों (बीएसके)


कोलकाता, 11 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में डिजिटल सेवा प्रणाली के तहत संचालित बंगला सहायता केंद्रों (बीएसके) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बीएसके द्वारा संचालित ई-वॉलेट के माध्यम से सेवा वितरण में हजार करोड़ का लेनदेन पूरा कर लिया गया है। यह उपलब्धि बेहद कम समय में हासिल की गई है, जो ॠणीराज्य की डिजिटल पहल की सफलता और आम लोगों के बीच इस प्रणाली के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

राज्य सरकार द्वारा स्थापित बीएसके केंद्रों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इनमें छात्रवृत्ति, प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य, आवास और अन्य विभागीय सेवाएं शामिल हैं, जो पूरी तरह डिजिटल ढांचे के माध्यम से निर्बाध रूप से संचालित होती हैं।

यह पहल “डिजिटल बंगाल इन एक्शन” की जीवंत मिसाल बनकर सामने आई है, जिसने न केवल नागरिकों को सशक्त बनाया है, बल्कि सेवाओं की पहुंच को सरल और पारदर्शी बनाते हुए समावेशी प्रशासन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

इस सफलता का श्रेय राज्य भर में कार्यरत हर बीएसके ऑपरेटर और उन्हें सहयोग देने वाली समर्पित टीमों को जाता है। राज्य सरकार ने उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है और इस प्रयास को एक प्रेरणादायी मॉडल के रूप में सराहा है।

डिजिटल शासन और नागरिक सेवा के क्षेत्र में यहां मील का पत्थर पश्चिम बंगाल को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करता है, जो तकनीक के माध्यम से सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर