Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंबा, 10 जुलाई (हि.स.)। चंबा जिला के पांगी मुख्यालय किलाड़ में भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम सेवा एक बार फिर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। लगभग नौ महीनों से बंद पड़े एटीएम की जगह हाल ही में नई मशीन स्थापित की गई थी, लेकिन यह मशीन महज नौ घंटे में ही तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई। इससे स्थानीय लोगों में भारी निराशा है।
लंबे समय से बैंकिंग सेवाओं के लिए परेशान पांगी क्षेत्र के लोगों को नई एटीएम मशीन से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन मशीन के कुछ ही घंटों में बंद हो जाने से लोगों को एक बार फिर नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि उन्हें पैसों के लिए बार-बार बैंक शाखा के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही है।
भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों का कहना है कि एटीएम में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण सेवाएं बाधित हुई हैं। बैंक ने संबंधित कंपनी को शिकायत दर्ज करवा दी है और जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी टीम को मशीन की मरम्मत के लिए बुलाया गया है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बैंक प्रबंधन जल्द से जल्द एटीएम सेवा को बहाल करे, ताकि उन्हें नकदी के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए नियमित रूप से मशीनों की जांच और रखरखाव किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला