Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 10 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला कोर्ट को बम से उड़ाने से संबंधित आई धमकी भरी ई-मेल मामले में पुलिस ने एक जांच रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भेज दी है। गौरतलब है कि बीते दिन बुधवार सुबह धर्मशाला कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अधिकारिक ई-मेल पर आने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर न्यायालय परिसर को एहतियातन खाली करवा दिया था। करीब साढ़े तीन घंटे तक न्यायालय परिसर में बम और डॉग स्क्वायड की टीमें जांच में जुटी रही। दोपहर 2.45 के बाद जांच में जुटी टीम ने बाहर आकर वकीलों व न्यायालय स्टाफ को कुछ भी न मिलने की बात कहते हुए अंदर जाने की अनुमति दी। साथ ही कुछ भी संदिग्ध वस्तु नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया।
उधर, इस बारे में एएसपी जिला कांगड़ा आदिति सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में एक जांच रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भेज दी गई है। जबकि आगामी जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया