सीबीआई ने हिसार से दबोचा नाबालिग लड़कियों से रेप व शोषण करने का आरोपी
सीबीआई द्वारा पकड़ा गया आरोपी।


आईसीएसई डेटाबेस से बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) सर्च करना महंगा पड़ा

सीबीआई ने इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर व गृह मंत्रालय को

दी रिपोर्ट

हिसार, 4 जून (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नाबालिग लड़कियों

से रेप व उनका शोषण करने के बड़े मामले में जिले के नारनौंद क्षेत्र से एक व्यक्ति

को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी दिव्यांग है और वह सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर)

चलाता है। आरोप है कि उसने कई नाबालिग बच्चियों का रेप किया है।

मामले के अनुसार ​उक्त दिव्यांग पर आरोप है कि वह इंटरनेट पर बच्चों का शोषण

करने वाली सामग्री सर्च भी करता था, जिसकी वजह से वह पकड़ा गया। सीबीआई अधिकारियों के

अनुसार आरोपी को बच्चों के शोषण वाली सामग्री इकट्ठा करने, इंटरनेट पर सर्च करने, वीडियो

और फोटो खुद बनाने, एक-दूसरे को फॉरवर्ड करने और इंटरनेट पर अपलोड करने का शौक था।

सीबीआई के अनुसार आरोपी के खिलाफ 29 मई को मामला दर्ज किया था। इस ऑपरेशन को बड़े ही

गुप्त तरीके से अंजाम दिया। इसके बारे में पहले पूरी छानबीन की गई। पीड़ितों और उनके

परिजनों से बात की गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। जब तक मामला दर्ज नहीं हो गया,

तब तक पीड़ितों और उनके परिजनों को कुछ बताने के लिए मना किया गया था ताकि आरोपी को

सीबीआई की छानबीन भनक न लगे।

सीबीआई के अनुसार इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आईसीएसई) डेटाबेस

से बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) की तस्वीरें और वीडियो का पता लगाया। यह सीएसएएम

साइबर टिपलाइन रिपोर्ट्स से भी जुड़ा हुआ था, जो गूगल ने तैयार किया था। सीबीआई ने

इसकी रिपोर्ट इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर और गृह मंत्रालय (एमएचए) को दी।

इसके बाद साइबर फोरेंसिक टूल्स की मदद से सभी फोटो और वीडियो की जांच की तो पता चला

कि पूरा अश्लील कंटेंट हरियाणा के हिसार जिले में बनाया गया है। इसमें दिख रहा था कि

आरोपी कई नाबालिग बच्चियों का रेप और उनका यौन शोषण कर रहा था।

सीबीआई ने पूरे मामले की छानबीन करके मंगलवार देर सायं आरोपी के घर दबिश देकर

उसे गिरफ्तार कर लिया।

जब घर में तलाशी ली तो कई डिजिटल सबूत मिले। इनमें कई फोटो-वीडियो

ऐसे थे, जो बिल्कुल साफ थे। इनसे पीड़ित बच्चों की फौरन पहचान भी हो गई। ये वे बच्चे

थे, जिनसे आरोपी ने हाल ही में रेप लिया। सीबीआई द्वारा बच्चियों से रेप के इस मामले

में आरोपी की गिरफ्तारी की जिलेभर में हैरानी व्यक्त की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर