Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 11 दिसंबर (हि.स.)। होडल के विधायक हरेंद्र सिंह और उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरुवार को गांव सतवागढ़ी में यमुना नदी पर बन रहे पुल, हसनपुर में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय आकलन किया। इस दौरान एसडीएम बलीना, विभिन्न विभागों के कार्यकारी अभियंता व अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक और उपायुक्त ने यमुना पुल निर्माण की तकनीकी प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता के साथ गति भी बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस महत्वपूर्ण परियोजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पुल जल्द तैयार हो, इसके लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह पुल क्षेत्र के विकास की lifeline साबित होगा, जिससे गांवों के बीच आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
इसके बाद दल ने हसनपुर में बन रहे गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि यह भवन क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगा, इसलिए निर्माण में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सामग्री की गुणवत्ता और भवन की डिजाइन को मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग