Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 18 जून (हि.स.)।
हुगली जिले के बांसबेड़ियां के बेलतला बाजार इलाके में दो भाइयों के बीच संपत्ति विवाद में मंगलवार रात बड़े भाई की पत्नी को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश हुई। उसे गंभीर हालत में चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित छोटे भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात करीब आठ बजे मीना देवी चौधरी नामक बुजुर्ग महिला आग की लपटों में घिरी हुई घर से बाहर सड़क पर आ गई। आग बुझाने के बाद उसे चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग महिला के पति रामबाबू चौधरी ने बताया कि वह उस समय दुकान में काम कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे बताया कि उसकी पत्नी आग में जल गई है। उसका अपने छोटे भाई की पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। आग कैसे लगी, यह वह नहीं बता सकता।
पीड़िता की बेटी निशा चौधरी ने कहा, आंटी ने मेरी मां को आग लगा दी। जब मेरी मां जलने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी, तब उन्होंने मुझे बताया था। आंटी मेरी मां से हर दिन झगड़ा करती थीं। आरोपित बिंदु चौधरी ने कहा, संपत्ति को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा है। इससे पहले भी मेरे जेठानी ने मुझे डराने के लिए कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की है। आज भी उसने खुद को आग लगा ली और घर से निकल गई। हमने कुछ नहीं किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय