आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 का आज दूसरा दिन, कड़ी सुरक्षा के बीच दो पारियों में हो रही परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग


जयपुर/अजमेर, 18 जून (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन बुधवार को दूसरे दिन भी किया जा रहा है। यह परीक्षा जयपुर और अजमेर में बनाए गए कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिनमें जयपुर में 48 और अजमेर में 29 केंद्र शामिल हैं।

परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी सुबह नाै से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। दोनों शहरों में कुल 21,440 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच कर ही एंट्री दी जा रही है। अजमेर के सावित्री गर्ल्स स्कूल केंद्र पर अभ्यर्थी सुबह सात बजे ही पहुंचने लगे थे। सुबह आठ बजे गेट बंद कर दिए गए। एंट्री से पहले सभी अभ्यर्थियों से कड़ा, धागा जैसे सभी बाहरी वस्त्र उतरवा दिए गए। मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन कुल उपस्थिति संतोषजनक रही। पहली पारी में 84.44 प्रतिशत और दूसरी पारी में 83.78 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दूसरी पारी में 141 अभ्यर्थियों ने पेपर नहीं दिया, जिनमें अधिकतर ने पेपर खराब होने का कारण बताया।

यह परीक्षा राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आयोग ने 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाकर कुल 1,096 कर दी थी।

गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा में 3.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 21,539 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए। वहीं, 1,680 अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत से कम उत्तर देने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। दाे अभ्यर्थियों के परिणाम न्यायालय में लंबित याचिका के कारण रोक दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित