Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रवजोत सिंह बोले- नैतिकता की सारी हदें की पार
चंडीगढ़, 18 जून (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता विक्रमजीत सिंह मजीठियाने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो जारी किए हैं। दावा किया गया है कि यह फोटो पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह के हैं जिसमें उन्हें एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।
मजीठिया ने मंगलवार की रात सोशल मीडिया एक्स पर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर दो पोस्ट डालते हुए दावा किया कि जल्द ही इसका वीडियो भी जारी किया जाएगा। मजीठिया ने इस मामले को सेल्फीकांड नाम दिया है।
मजीठिया की पोस्ट के बाद मंत्री रवजोत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। सिंह ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा कि लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होते देख विपक्ष इतना बौखला गया है कि उसके नेताओं ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं। इनके कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं।
मंत्री ने लिखा कि मुझे निशाना इसलिए बनाया है, क्योंकि मैं एक दलित परिवार से आता हूं और पंजाब की जनता ने इनकी गुंडागिरी और भ्रष्ट राजनीति को ठुकराकर मुझे चुना है। यह हरकत सिर्फ मेरी नहीं, एक महिला की भी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और समाज में महिलाओं के प्रति इनकी असली सोच को उजागर करती है। यह सिर्फ निजी हमला नहीं, यह जातीय और राजनीतिक साजिश है।
मंत्री की पोस्ट पर बिक्रम मजीठिया ने जवाब देते हुए कहा कि जात-पात का प्रयोग न किया जाए। उनकी ये तस्वीर किसके साथ है, ये उन्होंने डिस्क्लोज नहीं किया। लेकिन रवजोत ने खुद इसे डिस्कलोज कर दिया। रवजोत मंत्री हैं, विधायक हैं वे ऑनरेबल पद पर हैं, लेकिन ये काम ऑनरेबल नहीं हैं। व्यवहार भी ऑनरेबल रखो। लुधियाना चुनाव के पहले बिक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा कथित तौर पर मंत्री के फोटो जारी किए जाने से पंजाब में नया विवाद शुरू हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा