Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुरुग्राम, 18 जून (हि.स.)। शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। स्वच्छ गुरुग्राम अभियान को गति देने के लिए गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स पर निगरानी कड़ी की जाएगी। इन स्थानों पर अवैध कचरा फेंकने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह बात बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कही।
निगमायुक्त ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सफाई एजेंसियों द्वारा एकत्रित कचरा सीधे सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट्स पर पहुंचे, न कि जीवीपी पर डाला जाए। यदि कोई एजेंसी इस आदेश की अवहेलना करती है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी बढ़ने से न केवल अवैध डंपिंग रुकेगी, बल्कि सार्वजनिक स्थल भी स्वच्छ बने रहेंगे। नगर निगम अब एरिया वाइज बीट सुपरवाइजर को प्रशिक्षित भी करेगा, जिससे सफाई व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित और जवाबदेह बनेगी। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, हर्ष चावला व देवेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर