Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 18 जून (हि.स.) ।
राज्य में नवम और दशम कक्षा के लिए विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के पहले ही दिन ऑनलाइन आवेदन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोमवार रात 10 बजे से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत मंगलवार शाम छह बजे तक 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दर्ज करा दिए हैं। यह जानकारी पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह दी।
शिक्षामंत्री ब्रत्य बसु ने नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी योग्य व पूर्ववर्ती बर्खास्त शिक्षकों से आवेदन करने की अपील की थी। उन्होंने स्पष्ट किया, “यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हो रही है। अगर कोई उम्मीदवार फिर भी सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता है, तो वह स्वतंत्र है।”
सूत्रों के अनुसार, राज्य के शिक्षा विभाग ने एसएससी को 23 हजार से अधिक रिक्तियों की सूची सौंपी है, जिनमें सबसे अधिक रिक्तियां भौतिक विज्ञान (4,352 पद) और गणित (3,901 पद) में हैं। इस आधार पर आयोग ने नियुक्ति की प्रक्रिया तेज़ कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बर्खास्त किए गए शिक्षकों को नई परीक्षा में बैठना अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकांश शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होने को तैयार हैं और उन्होंने आवेदन भी कर दिया है, जबकि कुछ शिक्षक अब भी विरोध में हैं और परीक्षा में बैठने से इनकार कर रहे हैं।
इस बीच, बीते गुरुवार रात से कोलकाता के सेंट्रल पार्क में 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं अनशन पर बैठे थे। इनमें से कई की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को छह नए शिक्षक-शिक्षिकाएं अनशन पर बैठ गए हैं। इनमें एक दृष्टिहीन शिक्षक भी शामिल हैं।
इसी दौरान मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा हाल में जारी ओबीसी आरक्षण की नई सूची को स्थगित कर दिया। इस निर्णय का शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बारे में एसएससी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर