Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 18 जून (हि.स.)।
कोलकाता के कस्बा थाना अंतर्गत राजडांगा गोल्ड पार्क इलाके में मंगलवार शाम एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने फ्लैट के अंदर लटके हुए पाए गए। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय सरजीत भट्टाचार्य, उनकी 68 वर्षीय पत्नी गार्गी भट्टाचार्य और उनके 38 वर्षीय बेटे आयुष्मान भट्टाचार्य के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को शाम मंगलवार शाम करीब 6:10 बजे सूचना मिली जब पड़ोसियों ने बताया कि परिवार ने सुबह से दरवाजा नहीं खोला है। मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि मुख्य दरवाजे अंदर से बंद थे। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में, फ्लैट के दरवाजों को तोड़ा गया। अंदर, सरजीत का शव डाइनिंग एरिया में लटका हुआ मिला, जबकि गार्गी और आयुष्मान एक कमरे में पाए गए। एक स्थानीय डॉक्टर ने तीनों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया।
कोलकाता पुलिस की होमिसाइड यूनिट और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचे और विस्तृत जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का संदेह है, लेकिन अन्य संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय