Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


दवाई लेकर वापिस जा रहे थे गांव सुरजाखेड़ा, कार का टायर फटने से हुआ हादसाहिसार, 16 जून (हि.स.)। जिले के कस्बा बरवाला में हिसार बाइपास गुराना रोड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते एक खुशहाल परिवार उजड़ गया। हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के चचेरे भाई नरवाना निवासी 65 वर्षीय महावीर सिंह, उनकी पत्नी 60 वर्षीय रोशनी देवी, गांव सुरजाखेड़ा निवासी भतीजा 40 वर्षीय संदीप व गांव सुरजाखेड़ा निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि महावीर सिंह को स्वास्थ्य सम्बधी दिक्कत थी और उन्हें दवाई दिलाने के लिए सोमवार को हिसार ले जाया गया था। सुबह संदीप अपने ताऊ महावीर सिंह, ताई रोशनी और गांव के ही एक युवक सुनील कुमार को साथ लेकर कार में हिसार के एक निजी अस्पताल में गए थे। दोपहर बाद सभी लोग वापस अपने गांव सुरजखेड़ा तहसील नरवाना लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी बरवाला बाइपास गुराना रोड के पास पहुंची, अचानक उसका एक टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रहे एक ट्राले से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्राले के नीचे घुस गई और कार के परखच्चे उड़ गए तथा चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बरवाला थाना प्रभारी दलबीर पूनिया अपनी टीम के मौके पर पहुंचे और शवों को बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की खबर जैसे ही गांव सुरजाखेड़ा और आसपास के क्षेत्र में पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना पाते ही नगरपालिका बरवाला चेयरमेन रमेश बैटरीवाला और राष्ट्रीय पंजाबी महासभा सचिव महेंद्र नारंग मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। बरवाला पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में टायर फटने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय संदीप हरियाणा रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत थे। उनके पिताजी की पहले मौत हो चुकी है। अपने ताऊ और ताई की वही सेवा करता था और परिवार में सबका लाडला था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर