Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 14 जून (हि.स.)। एक बैंक से निकलवा कर दूसरे बैंक लेकर जा रहे शहर निवासी एक व्यक्ति की तीन लाख रुपये की राशि चोरी हो गई। शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईएनए कॉलोनी झज्जर के निवासी रमेश ने शुक्रवार को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की झज्जर शाखा में अपने खाते से तीन लाख रुपये निकलवाए और एक बैग में डालकर बैंक के बाहर खड़ी अपनी बाइक के हैंडल पर टांग लिया। इसके बाद वह इस राशि को पंजाब नेशनल बैंक की झज्जर शाखा में जमा करवाने के लिए चल पड़े। पीएनबी पहुंचे तो बैंक कर्मचारियों ने यह राशि जमा करवाने के लिए रमेश से उनके पैन कार्ड की फोटो कॉपी मांग ली। रमेश पैन कार्ड लेने के लिए अपने घर के लिए चल पड़े। लेकिन रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पीछे एक दुकान से सिले-सिलाए कपड़े खरीदने के लिए ठहर गए। उन्होंने यहां से एक पैंट खरीदी। जेब से नकद भुगतान किया और बाहर निकले। नई पैंट को नकद राशि वाले बैग में रखते वक्त राशि संभालने लगे तो नकदी नहीं मिली। रमेश को बड़ा धक्का लगा। उन्हें एकाएक घबराया देख दुकानदार ने परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके तीन लाख चोरी हो गए हैं। रमेश ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शिकायत के सच होने की तहकीकात की। घटना होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। रमेश ने किसी व्यक्ति विशेष पर नकद राशि चोरी करने का शक नहीं जताया है। चोरी की यह वारदात करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने इस तरह दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर नकदी से भरा बैग टांगने को भी रमेश की गंभीर लापरवाही बताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज