Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 13 जून (हि.स.)। हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित योग शिविरों को लेकर राज्य में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 25 दिन पहले योग सत्र शुरू करने की घोषणा की थी और अब तक राज्यभर में 15 लाख से अधिक लोग इन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग ले चुके हैं।
मंत्री राव ने कहा कि लाखों प्रतिभागियों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया है, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा मिलेगा। आरती सिंह राव ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। चूंकि यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, इसलिए हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे राज्य में 11 लाख लोग एक साथ योग करें। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के बीच पौधे बांटने में भी सक्रिय रूप से लगी हुई है और योग करने के साथ-साथ हम पर्यावरण की रक्षा के बारे में जागरूकता भी फैलाना चाहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा