चंडीगढ़ में हरियाणा एमएलए हॉस्टल में बम की अफवाह से मची अफरा तफरी
चंडीगढ़, 9 मई (हि.स.)। भारत-पाक तनाव के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसी व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी। चंडीगढ़ में सुबह से कई बार आपात सायरन बजने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस ने पूरा हाॅस्टल खाली करवा सर्च
चंडीगढ़ में हरियाणा एमएलए हॉस्टल में बम की अफवाह से मची अफरा तफरी


चंडीगढ़, 9 मई (हि.स.)। भारत-पाक तनाव के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसी व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी। चंडीगढ़ में सुबह से कई बार आपात सायरन बजने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस ने पूरा हाॅस्टल खाली करवा सर्च अभियान चलाया लेकिन कहीं काेई विस्फाेटक नहीं मिला।

शुक्रवार सुबह एमएलए हॉस्टल के रिसेप्शन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि हाॅस्टल में बम रखा है।

जिस समय यह सूचना आई उस समय अधिकतर कमरों तथा फ्लैट में विधायकों की बजाए उनका स्टाफ रूका या अन्य लोग रूके हुए थे। एमएलए हॉस्टल ने बम की सूचना पुलिस को दी। चंडीगढ़ पुलिस का बम निरोधक दस्ता व अन्य टीमें मौके पर पहुंची औरपूरा एमएलए हॉस्टल को खाली करवाकर जांच पड़ताल की गई, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि एमएलए हॉस्टल के रिसेप्शन पर करीब तीन बजे किसी ने फोन करके बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर गहन तलाशी ली। वहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बम की सूचना का फोन कहां से आया और किसने किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा