Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 9 मई (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एंटी करप्शन ब्यूरों टीम को हनुमान कालोनी निवासी वीरेन्द्र ने शिकायत दी थी कि इंतकाल चढ़ाने के नाम पर समरगोपालपुर निवासी पटवारी पवन उससे 40 हजार रूपये मांग रहा है।
टीम ने मिली शिकायत पर तुंरत कारवाई करते हुए शुक्रवार शाम को तहसील कार्यालय में दबिश दी और पटवारी पवन को रंगे हाथो 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान भी किया कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो तुंरत एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाएं।
------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल