Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 12 से 15 मई तक आयोजित होंगे सेमिनार
चंडीगढ़, 09 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के युवा उद्यमिता कानून एंव खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश के युवाओं और नागरिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि 12 मई से 15 मई तक प्रदेश के सभी 143 ब्लॉकों में ब्लाक स्तर पर खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता विषय पर विशेष सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार की इस पहल के जरिये युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं का स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। आज के समय में खाद्य पदार्थों में मिलावट एक गंभीर समस्या बन गई है, जो हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। इस समस्या के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को सुरक्षित भोजन विकल्पों के बारे में शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इन सेमिनारों के सफल आयोजन की जिम्मेवारी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सौंपी गई है। मंत्री ने सभी संबंधित संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथियों के भीतर अपने-अपने ब्लॉक में इन महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा