Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 09 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरमौर इकाई ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध की परिस्थिति को देखते हुए आज उपायुक्त सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने प्रशासन को यह आश्वासन दिया कि जिले का प्रत्येक परिषद कार्यकर्ता किसी भी आपातकालीन स्थिति में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।
यह ज्ञापन परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा के नेतृत्व में सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार देश इस समय एक संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह राष्ट्रहित में अपने स्तर पर योगदान दे। विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता राष्ट्रीय आपदा, युद्ध या अन्य संकट के समय प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सेवा कार्यों में तत्पर रहेगा।
मनीष बिरसांटा ने कहा कि परिषद का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक और सामाजिक जागरूकता फैलाना है, बल्कि राष्ट्रीय संकट के समय सक्रिय भूमिका निभाना भी है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि परिषद की इस तत्परता को संज्ञान में लिया जाए और आवश्यकता पड़ने पर परिषद कार्यकर्ताओं को उचित दिशा-निर्देश दिए जाएं ताकि वे ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुंचा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर