Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 11 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित संकल्प रैली को जनता के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले किए संकल्प पूरे नहीं कर पाई और अब नए संकल्पों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जनता सब जानती है कि रैली में सरकारी तंत्र का खुले तौर पर इस्तेमाल हुआ। एक तरफ सरकार लगातार ऋण ले रही है और दूसरी तरफ जश्न पर जनता का धन खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने यह बयान गुरूवार को नाहन में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर दिया। इसमें प्रदेशभर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बिंदल ने की, जबकि समापन सांसद सुरेश कश्यप करेंगे।
डॉ. बिंदल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें स्वस्थ दिशा देने में खेलों की अहम भूमिका है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य भी युवाओं को मंच देकर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना है। इसी भावना के तहत नाहन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर