प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोप‍ित व एक विधि विवाद‍ित किशोर गिरफ्तार
रायपुर, 9 मई (हि.स.)। रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित आछी तालाब के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोप‍ित
नशीली टेबलेट के साथ अंतर्राज्यीय आरोप‍ित गिरफ्तार


रायपुर, 9 मई (हि.स.)। रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित आछी तालाब के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोप‍ित में मोहम्मद तबरेज निवासी पठानपारा खरियार रोड नुआपाडा ओडि‍सा है। प्रकरण में 1 विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है। आरोप‍ित में कब्जे से 1060 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजपैम जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका का खुदरा मूल्य है लगभग 70 हजार रुपये है। दोनों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 184/25 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 6 मई 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, आछी तालाब पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिसे पर मुखबि‍र द्वारा बताये हुलिए के व्यक्ति एवं एक बालक जो विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद तबरेज निवासी नुआपाड़ा ओड‍िशा बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1060 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजपैम जिसका खुदरा मुल्य लगभग 70 हजार रुपये जब्‍त क‍िया गया। आरोपितों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 184/25 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर