Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 09 मई (हि.स.)। प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई ।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीका मऊ गांव निवासी 20 वर्षीय प्रियंका पुत्री राम प्रताप उर्फ बुद्धा गुरुवार की रात अपनी बड़ी बहन और छोटी बहन के साथ एक कमरे में सो रही थी। रात को वह घर के पीछे वाले कमरे में चली गई। शुक्रवार की सुबह घर वालों की नींद खुली तो देखा। उसका चाकू से गला रेता हुआ था। घर वालों ने पड़ोसियों को जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल प्रियंका को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर एसपी पलाश बंसल फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतका के घर वालों ने बताया कि प्रियंका के पिता की करीब ढाई माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। गला कैसे रेता गया, यह जानकारी उन्हें नहीं है।
उधर एसपी पलाश बंसल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है।आरोपी उसका रिश्तेदार है। नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की गई है। जल्दी ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह