हर्ष फायरिंग में युवक की जांघ में लगी गोली
हमीरपुर 9 मई (हि.स.)। मौदहा तहसील क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में तिलकोत्सव के दौरान की गई हर्ष फायरिंग से बैंड बजा रहा युवक घायल हो गया जिसका ईलाज एक बड़े शहर में कराया जा रहा है, हालांकि थाना अध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया
हर्ष फायरिंग में युवक की जांघ में लगी गोली


हमीरपुर 9 मई (हि.स.)। मौदहा तहसील क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में तिलकोत्सव के दौरान की गई हर्ष फायरिंग से बैंड बजा रहा युवक घायल हो गया जिसका ईलाज एक बड़े शहर में कराया जा रहा है, हालांकि थाना अध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है जबकि यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

थाना क्षेत्र सिसोलर में एक प्रतिष्ठित परिवार में तिलक समारोह चल रहा था वहां मौजूद लोग खाने-पीने के अलावा बैंड की धुन में थिरक भी रहे थे। इस उत्साह के माहौल में गांव के ही एक युवक ने खुशी जाहिर करते हुए तमंचे से हवाई फायर कर दिया जो सीधा वहां बैंड बजा रहे एक युवक के जांघ में लग गया। उक्त युवक लहू लुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा उसे आनन फानन नगर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में पड़ोसी शहर ले जाकर उसका इलाज गुप्त रूप से कराया जा रहा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है और न ही कोई तहरीर आई है लेकिन अगर कोई मामला सामने आता है तो कार्यवाही की जाएगी जबकि गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा