लाखों रुपये की तांबा चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
रायपुर, 9 मई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत लाखों रुपये कीमती तांबा वायर,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोप‍ितों को आज पुल‍िस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में बैकुंठ सोना, वीरेंद्र साहू कुशल तांडी का नाम शामिल है।
तांबा चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार


रायपुर, 9 मई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत लाखों रुपये कीमती तांबा वायर,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोप‍ितों को आज पुल‍िस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में बैकुंठ सोना, वीरेंद्र साहू कुशल तांडी का नाम शामिल है। तीनों आरोप‍ित रोटरी नगर आमानाका रायपुर के निवासी है। आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपये कीमती 343 किलो तांबा वायर, घटना में प्रयुक्त एक आटो जब्‍त किया गया है।

जब्‍त मशरूका की कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये है। आरोप‍ितों ने गत द‍िनों थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत महोबा बाजार स्थित अशोका टीन कैन्स प्रा.लि. में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर