Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 09 मई (हि.स.)। थाना मैनाठेर पुलिस ने गौकशी-गौवध की घटना में संलिप्त एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के पास से 180 किलोग्राम प्रतिबंधित गोवंशीय मांस, घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी, पशु कटान के उपकरण आदि बरामद किये गए हैं।
थाना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात में थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर बस्तौर के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंशीय पशु का वध कर अवशेष जंगल में ही एक खाली खेत मे डाल दिये थे। इस सम्बन्ध में थाना मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर बस्तौर निवासी वादी रूम सिंह पुत्र देवीराम की तहरीर सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बिलारी के नेतृत्व थाना मैनाठेर पुलिस आज मिलक हिसामपुर निवासी समी पुत्र जाकिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 180 किलोग्राम गौवंशीय मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद किये गए।
आरोपित को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह, उप निरीक्षक आशीष कुमार, सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार, नवीन कुमार व अंकुर सिंह, हेड कांस्टेबल आदेश कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, राजकुमार और संजय कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल