Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 मई (हि.स.)। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी की उपस्थिति में मंगलवार को आयुक्त सभागार में वर्ष 2025 की द्वितीय मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कमिश्नर ने परियोजना निदेशक एनएचएआई को हाईवे पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं साईनेज, इंडीकेटर लगवाने हेतु संबंधित कार्यवाही को करने के निर्देश दिऐ। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में हाईवे पर ई-रिक्शा न चले इसको सुनिश्चित किया जाये।
मंडल आयुक्त ने बैठक में आगे कहा कि शहर एवं हाईवे की रोड पर वाहन पार्क न होने पाये इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने परियोजना निदेशक एनएचएआई कै ब्रेथ एनलाइजर एवं हाईवे पर एम्बुलेंसों की ससमय उपलब्ध्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मण्डल के समस्त जनपदों में मानक के अनुसार निर्धारित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठकें कराने हेतु निर्देशित किया गया। संभाग के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल