Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,13 मई (हि.स.) | वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी डॉ. तारिक जकी ने मानवाधिकार आयोग में अपील दायर की है।उन्हाेंने नागरिकों के जीवन के मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 21) का उल्लंघन बताते हुए अवैध रूप से शहरों में बेरोकटोक घूम रहे आटो रिक्शा, ई-रिक्शा पर कार्रवाई की मांग की है ।
तारिक जकी ने कहा है कि जनपद व आसपास के क्षेत्रों में हजारों बिना लाइसेंस, पंजीकरण, बीमा और फिटनेस वाले थ्री-व्हीलर, ऑटो व ई-रिक्शा बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इनकी तकनीकी हालत अत्यंत खराब हैं। ब्रेक फेल, सिग्नल अनुपस्थित, ओवरलोडिंग आम बात बन चुकी है। इनमें अधिकांश चालक अयोग्य हैं और स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों की जान खतरे में डालकर ओवरलोडेड कर जान से खिलवाड़ करते हुए मौत की सवारी बनें हुए हैं । वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स संस्था इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त करता है और उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग मे शिकायती अपील दायर कर अपील करता है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र